बैजनाथ
देवघर: 4 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर है इस बार श्रावणी मेला 2 महीने तक होगी जिसकी तैयारियां चल रही है, मेला शुरू होने के 15 दिन बाद मलेमास शुरू होने की वजह से 1 महीने बीच के समय मे श्रावणी मेला मे कांवड़ियों की संख्या कम होगी लेकिन मलेमास के खत्म होने के बाद 15 दिनों तक फिर से श्रवाणी मेला शुरू होगी, इस कारण जिला प्रशासन ने 2 महीने के श्रावणी मेला की तैयारियों में जुटा है। जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था कर रही है, जिसमें रूट मैप तैयार है और कांवरिया जिस रास्ते से आयेंगे उस रास्ते पर बालु बिछा रास्ते को तैयार कीया जा रहा है,
देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए `शीघ्र दर्शनम्` की व्यवस्था की गई है जिसमें श्रद्धालु 500 शुल्क देकर कम समय में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं ।इसके अलावा पूरे मेला को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए इस कार्य में 11हजार पुलिस बल और इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बाबा मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, बाबा मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान बाबा भोलेनाथ को स्पर्श कर पूजा करने की व्यवस्था बंद रहेगी , इस दौरान पुरे सावन मेला तक चोंगा सिस्टम से भोलेनाथ को जल अर्पण करने का मौका भक्तों को मिलेगा, देवघर के डीडीसीए कुमार ताराचंद ने आज रूट लाइन का निरीक्षण किया देवघर डीडीसी कुमार ताराचंद ने सभी कार्य 1 जुलाई तक पूरा होने का दावा किया है, वही मंदिर के पुरोहित भी 2 महीने के मेले लगने पर काफी खुश है और अपनी तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां कर रहे हैं ।