बांकुड़ा: यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि आपका वोट चोरी न हो। नौशाद सिद्दीकी ने आईएसएफ समर्थकों को काउंटिंग सेंटर को घेर कर उसकी सुरक्षा करने का संदेश दिया. भांगुर आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने शुक्रवार दोपहर बांकुड़ा के ओंदर पुनीशोला में आईएसएफ की बैठक में भाषण देते हुए यह संदेश दिया. विधायक नौशाद सिद्दीकी ने आईएसएफ उम्मीदवारों के समर्थन में पुनीशोल बोर्ड हाई स्कूल मैदान में बैठक की. इस दिन उन्होंने मंच पर सत्ता पक्ष की ओर से किये गये भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. भांगुर विधायक ने तृणमूल के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोगों से आईएसएफ उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। राज्य का बकाया वसूलने के लिए 10 लाख लोगों के साथ अभिषेक बनर्जी की दिल्ली यात्रा पर नौशाद सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सीबीआई, ईडी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. आम लोगों को पैसा नहीं देने के मुद्दे पर वह सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जा रहे हैं. आप जानते हैं कि आपको बड़ी छाती मिलेगी और कानून का थप्पड़ खाकर बड़ा चेहरा लेकर वापस आएंगे, इसलिए आप आम लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा वसूलने के लिए दिल्ली ले जाएंगे। राज्य की ओर से सही दस्तावेज सही समय पर केंद्र को भेजें। अगर केंद्र ने पैसा नहीं दिया तो मैं खुद जाकर प्रधानमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठूंगा.
Baat Hindustan Ki Online News Portal