भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला करने वाले ४ युवकों को सहारनपुर पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ये सभी युवक अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे हैं। जिसके बाद हरियाणा में डेरा जमाए बैठी सहारनपुर पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया । अब उन्हें सहारनपुर लाया जा रहा है पूछताछ के बाद ही इस मामले में एसएसपी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को जानकारी देंगे।
बीते 28 जून को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर देवबंद में कुछ युवकों ने चार राउंड गोली चला कर हमला किया था। जिसमें एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई थी। उन्हें जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए ५ टीमें लगाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि चारों युवक हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। जिसके बाद एसएसपी ने रात में ही अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में पुलिस को लगा दिया। शनिवार की सुबह जब वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। यह तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। अब इनसे पुलिस पुछताछ कर और जानकारी एकत्र करेगी
Baat Hindustan Ki Online News Portal