
Vhanu saha
हावड़ा : दानेशेख लेन इलाके में बस स्टैंड के नजदीक लावारिस घूम रहे एक बच्चे को देख वहां कार्यरत ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बच्चे से पूछताछ करनी शुरू की दी बच्चा मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा था , वह कुछ भी बताने में असफल था । टी आई जयंत सिन्हा के निर्देश पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने उस बच्चे को अपने साथ लेकर एऐ जे सी बोस बी गार्डन थाने पहुंचे और वहां कार्यरत पुलिस अधिकारी के हाथों इस बच्चे को सौंप दिया गया,

साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह बच्चा कहां का रहने वाला है इसका नाम पता क्या है। पूरे मामले की जांच बी गार्डन थाना पुलिस कर रही है पुलिस के इस कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि पुलिस के इस तरह के व्यवहार पहले देखने को नही मिलता था जो अभी देखा जा रहा है, इनके कार्य से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि पुलिस को सूचना देने के साथ उस पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए उपस्थित होती है, ऐसा हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारियों में देखा जा रहा है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal