कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा के पास अब गैस सिलिंडरों में फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलों को छिपाकर तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया है। अधिकारियों ने बताया कि एक पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचवीं वाहिनी के जवानों सीमा चौकी पिपली इलाके से दो गैस सिलिंडरों से 307 बोतल फेंसेडिल जब्त किया है। तस्कर इसे सीमा पार कराकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। हालांकि जवानों द्वारा रोके जाने पर तस्कर मोटर साइकिल सहित उसपर लदे दोनों सिलिंडर को छोड़कर भाग निकला। एक बयान में बताया गया कि जब्त फेंसेडिल बोतलों की अनुमानित कीमत 63,030 रुपये है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पिपली इलाके में जवानों ने बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को गैस सिलिंडर के साथ तेंतुलबेरिया बाजार से बीएसएफ चेक पोस्ट की तरफ जाते देखा। जब उसे जांच के लिए रूकने को कहा तो वह मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ भाग निकला। तत्पश्चात जांच में सिलिंडरों में छिपाकर रखी गई फेंसेडिल की 307 बोतलें मिली। जब्त सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए गायघाटा थाना को सौंप दिया गया है।
पांचवीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते तस्कर आए दिन जवानों की नजरों से बचने के लिए तस्करी की नई-नई तरकीब अपना रहे हैं, लेकिन सीमा पर तैनात जवान उनके हर मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में शराब प्रतिबंधित होने की वजह से इस प्रतिबंधित कफ सिरप का वहां लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और इसकी वहां काफी डिमांड है। सूत्रों के अनुसार, जिस फेंसेडिल की कीमत यहां 175 से 200 रुपये है, उसका बांग्लादेश में 1500 रुपये तक मिलता है। अधिक मुनाफा के चलते तस्करी में शामिल गिरोह अक्सर इसकी तस्करी की फिराक में रहता है।