हावड़ा. पांचला थाना अंतर्गत जुजरसा ग्राम पंचायत से खड़ी आईएसएफ उम्मीदवार रिकिया मिद्ददे के समर्थन में निकाली गयी रैली पर हमला बोल दिया गया. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है. आरोप यह भी है कि उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के घर पर भी तोड़फोड़ की गयी और वाहनों को तालाब में फेंक दिया गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली थी.
इसी समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बांस और लाठी से हमला कर दिया. आईएसएफ के नेता इमरान खान ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं की धमकी के डर से कई आईएसएफ कार्यकर्ता घर से भाग गये हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है. जिला सदर के अध्यक्ष व डोमजूर के विधायक कल्याण घोष ने कहा कि जिन आईएसएफ कार्यकर्ताओं को चुनाव में टिकट नहीं मिला है, वे इस हमले के लिए तृणमूल को दोषी ठहरा रहे हैं. इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.