
Sonu jha
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा के साथ सहयोग की भावना का परिचय देते हुए उत्तर 24 परगना जिले में प्रसव पीड़ित महिला को आनन–फानन में अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया। 12 जुलाई को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 153वीं वाहिनी की सीमा चौकी घोजाडंगा के कंपनी कमांडर को खबर मिली की पारूईपारा गांव की महिला, पिंकी मंडल को प्रसव पीड़ा हो रही है और परिजनों को वाहन की जरूरत है। तत्पश्चात, कंपनी कमांडर ने बिना विलम्ब किये नर्सिंग सहायक को बीएसएफ एम्बुलेंस के साथ उक्त महिला के घर भेजा। वहां से प्रसव पीड़ित महिला को परिवार के सदस्यों के साथ जिला अस्पताल, बशीरहाट लेकर गए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे भर्ती कर लिया। महिला की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।
महिला के परिजनों ने बीएसएफ के प्रति जताया आभार
महिला के पति बिक्रम मंडल ने सीमा सुरक्षा बल के सहयोग के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा की बीएसएफ सदैव जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है। 153वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के जवान आंधी हो या तूफान दिन हो या रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमेशा डटकर ड्यूटी करते हैं। इसके साथ ही सीमा पर रहने वाले लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल और सीमावासियों के बीच सैदव आपसी संबंध और सहयोग बना रहता है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal