- Sonu jha
दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त भागड़ के चलताबेरिया इलाके में गुरुवार सुबह तृणमूल व आइएसएफ के बीच फिर संघर्ष हुआ। इस दौरान बम विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। घायल सभी आइएसएफ कार्यकर्ता हैं। उन्हें गंभीर हालत में चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान इमरान मोल्ला (16), इंजामुल मोल्ला (17), साकिर हुसैन मोल्ला (19) और रफीक मोल्ला (33) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद घायल बासंती हाइवे के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। ठीक उसी वक्त कोलकाता लेदर काम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने उन्हें कांटातला इलाके से पकड़ लिया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात भांगड़ के कंथालिया इलाके में मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल व आइएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई थी। उनमें से दो आइएसएफ कार्यकर्ता थे।भांगड़ में बम विस्फोट में चार आइएसएफ कार्यकर्ता जख्मी