Breaking News

खरदाह पुलिस कीओर से साइबर और चाइल्ड अवेयरनेस कार्यक्रम

संघमित्रा सक्सेना

नॉर्थ 24 परगना: विजयनगर टाउन क्लब स्ट्रीट सोदपुर में खरदाह पुलिस स्टेशन की ओर से साइबर और चाइल्ड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में भी आम लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम अवेयरनेस कैंप में तकरीबन 50 लोगो ने हिस्सा लिया। वर्तमान समय में जिस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड फिशिंग जैसे खतरनाक तरीके से मासूम लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका सब कुछ लुटा जा रहा है  इससे लोगों को बचाने के लिए खरदह पुलिस की ओर से जागरूक कैंप का आयोजन किया गया।

आपको बताएं कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग कोई आम मुद्दा नहीं है। जिसके खिलाफ खरदाह पुलिस काफी सक्रियता काम कर रही है।  नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो की मुताबिक पश्चिम बंगाल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जो शिकायत दर्ज हुई है, उसकी संख्या की 3579 हैं। पश्चिम बंगाल की क्राइम रेट 3.81 प्रतिशत हैं। इंसीडेंट के आधार पर मानव तस्करी के केस में तीन राज्य शीर्ष स्थान पर हैं। जिसमे पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल, दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात। वहीं इंसीडेंट की आधार पर अपराध की मामले में भी सबसे आगे पश्चिमबंगाल, फिर दूसरे और तीसरे स्थान में दमन और डीयू हैं।

About editor

Check Also

नावानो से महज 500 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट के अस्थाई कर्मीयों ने।

HOWRAH BEST BENGAL RATUL GHOSH मंच पर पहुंचे पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *