कोलकाता: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस अपने ट्विटर हैंडल में राज्य की नारी और वाल विकास मंत्री शशी पंजा और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की रैली की तस्वीरें अपलोड कि है। बता दे कि 21 जुलाई अभी भी 4 दिन बाकी है लेकिन इसके पहले ही 21 जुलाई शाहिद दिवस को लेकर महिलाओं के अन्दर उत्साह की झलक इस तस्वीर से साफ जाहिर होता है।21 जुलाई शाहिद दिवस के पहले यह एक रिमाइंडर रैली हैं जो पूरे राज्य में महिला सशक्तिकरण को दर्शा रही है। यह जुलूस कोलकाता के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थल से गुजरी। रैली में शामिल महिलाओं ने सभी से 21 जुलाई धर्मतल्ला में शाहिद दिवस पर उपस्थित होने का आवाहन किया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal