
SUNDRAM JHA
हावड़ा:हावड़ा की टिकियापारा रेलयार्ड के नजदीक खाल से एक युवक का शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान बजरंगी राउत के नाम से हुई है, जब लोगों की नजर हाल में तैरते हुए सब पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई,घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आरपीएफ व गोलाबारी थाना पुलिस पहुंची, गोलाबारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, यह खून है या अन्य कोई घटना घटी है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है ,साथी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal