Breaking News

हावड़ा की टिकियापारा रेलयार्ड के नजदीक युवक का शव बरामद

SUNDRAM JHA

हावड़ा:हावड़ा की टिकियापारा रेलयार्ड के नजदीक खाल से एक युवक का शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान बजरंगी राउत के नाम से हुई है, जब लोगों की नजर हाल में तैरते हुए सब पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई,घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आरपीएफ व गोलाबारी थाना पुलिस पहुंची, गोलाबारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, यह खून है या अन्य कोई घटना घटी है, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है ,साथी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

About editor

Check Also

लिलुआ रबर फैक्ट्री में लगी आग

हावड़ा के लिलुआह के मीरपाड़ा इलाके में आज शाम करीब 7 बजे रबर और प्लास्टिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *