BAIDNATH
हावड़ा: ऐतिहासिक धरोहर हावड़ा ब्रिज 21 जुलाई शहीद समावेश को लेकर ममता बनर्जी के पोस्टर से भरा पड़ा है, अति महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर इस तरह राजनीतिक दलों की ओर से पोस्टर लगाए जाने को लोगों ने गलत बताया। कई सारे लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना करते हुए ऑफ कैमरा बताया कि यह चाहे किसी भी राजनीतिक दल के लिए ऐसा करना अनुचित है,
इससे हावड़ा ब्रिज का सौंदर्य नष्ट होता है ऐसा नहीं करना चाहिए, वही हावड़ा ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण ऐसा ऐतिहासिक धरोहर के साथ ऐसा करना उचित नहीं है कहना है बीजेपी का बीजेपी के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि हावड़ा ब्रिज पर बैनर पोस्टर लगाने से ब्रिज का सौंदर्य नष्ट होता ही है साथ ही यह तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगाई गई है,
लेकिन बंगाल की जनता जागरूक है वह 2024 में इसका जवाब देंगे चुकी श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट के अधीन हावड़ा ब्रिज का देखरेख किया जाता है लेकिन सुरक्षा कारणों से कानून व्यवस्था राज्य सरकार की है और कोलकाता पुलिस व हावड़ा पुलिस के जिम में आती है लेकिन पुलिस तो तृणमूल कांग्रेस के सामने नतमस्तक है वह कुछ कर नहीं सकती लोग सब देख रहे हैं जवाब जरूर देंगे।
वहीं हावड़ा जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि लोग उल्लास बस कई सारे जगहों पर बैनर व पोस्टर लगाए हैं ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर ऐतिहासिक व्यक्ति का पोस्टर लगा है, यह पोस्टर किसने लगाया है यह जानकारी नहीं है इसकी जानकारी लेंगे।
वहीं राह चलते लोगों ने कहां की जो सरकार सत्ता पक्ष में है वह अगर ऐसा करती है तो आने वाली सरकारी भी इसी तरह नियम की धज्जियां उड़ाते हुए बैनर पोस्टर लगाएंगे ऐसा नहीं करना चाहिए इससे हावड़ा ब्रिज का सौंदर्य नष्ट होता है।