हुगली: हुगली के चंडीतला थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के टूरिस्ट बैग से कुल 43 लाख ₹80 हजार रुपए की बरामदगी की . सही उत्तर नहीं दे पाने के कारण दोनों युवकों को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. ये दोनों लोग अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस और कानपुर से सोना बेचकर इस रुपए को हुगली के चंडीतला ला रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं.
Check Also
बंगाल की धरती पर हुआ राष्ट्रीय झंडे का अपमान।
Howrah :जहां लोग तिरंगा झंडा को लेकर आन बान शान के लिए मर मिटने को …
Baat Hindustan Ki Online News Portal