हुगली: हुगली के चंडीतला थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के टूरिस्ट बैग से कुल 43 लाख ₹80 हजार रुपए की बरामदगी की . सही उत्तर नहीं दे पाने के कारण दोनों युवकों को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. ये दोनों लोग अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस और कानपुर से सोना बेचकर इस रुपए को हुगली के चंडीतला ला रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं.
Check Also
जन्मदिन की पार्टी में चलI बंदूक इलाके के लोग दहशत में
दक्षिण हावड़ा के लिचूबागान इलाके के पूर्व तृणमूल मसूद आलम खान के बेटे का जन्मदिन …
Baat Hindustan Ki Online News Portal