S K JHA
हावड़ा:21 जुलाई शहीद समावेश में शामिल होने के लिए बंगाल के विभिन्न जिलों से लोगों का आना शुरू है, और इनके रहने व खाने की व्यवस्था भी उत्तर हावड़ा में की गई है, उत्तर हावड़ा में तकरीबन 50 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है, खाने में आज भात, दाल,आलु परवल की सब्जी और अंडा है ,इन खाने को बनाने के लिए रसोइयों को व्यस्त दिखा गया ,कारीगर बड़े-बड़े कराही में खाना तैयार कर रहे है।
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद रायचरण मन्ना उर्फ बापी का कहना है की भोर रात से ही रसोइए भोजन को तैयार करने में जुट गए हैं और अब तक कई दफा भात दाल व सब्जी बन कर तैयार भी हो चुकी है और तैयारियां अभी चल रही है जो कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के लिए बंगाल में जगह-जगह से लोग आ रहे हैं और इस बार भीड़ काफी ज्यादा होगी क्योंकि पंचायत चुनाव का नतीजा जिस तरह से तृणमूल के पक्ष में आया है इससे हम लोगों को उम्मीद है कि लोग और ज्यादा संख्या में आएंगे यही कारण है कि हावड़ा में तकरीबन पचास हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है,
यह भोजन आज दोपहर , रात और कल के लिए तैयार हो रहा है जो अभी रात तक चलता रहेगा आज दिन और रात का खाना यहां पर लोगों को खिलाया जाएगा वहीं रहने की भी व्यवस्था की गई है और कल कोलकाता जाने के लिए लोग जब हावड़ा स्टेशन से रवाना होंगे तो दोपहर में हावड़ा स्टेशन पर वितरण किया जाएगा
इस दौरान रसोई तैयार करने में काफी सारी महिलाएं पुरुष व्यस्त दिखे कोई सब्जी काट रहा है कोई आलू छिल रहे हैं कोई मसाला तैयार कर रहे हैं तो कोई चावल तो कोई दाल वह कोई सब्जी बनाने में व्यस्त हैं कुल मिलाकर देखा जाए 21 जुलाई को आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था पूरी तैयार से तैयार है।