SANGHMITRA SAXENA
कोलकाता: कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत दमदम का 2 नंबर वॉर्ड आता है, इसके अंतर्गत कई इलाके है, जैसे सिंथी, कालीचरण सेठ लेन, सब्जी बगान, रामलीला बगान, रायपारा, विश्वनाथ कॉलोनी आदि। दमदम मेट्रो से बाहर ऑटो स्टैंड जो विश्वनाथ कॉलोनी से सिंथि मोर जाति है उन सभी ऑटो को काली चरण सेठ लेन से गुजरना पढ़ता है। लोकल रिक्शा जो सेंटर सिंथि जाती है सबको कालीचरण सेठ रास्ते से आवाजाही करना पढ़ता है।
*समस्या*
कालीचरण सेठ लेन में संपूर्ण सड़क में जगह-जगह गड्डा होने से बरसात दिनों मे पानी भरने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही है। रिक्शा चालक कन्हैया (परिवर्तित नाम) के मुताबिक टूटा रास्ता होने की वजह से यात्रियों को लेकर जाने में दिक्कत होता है। रिक्शे चढ़ने वाले कहते है गड्ढा से बचाकर चलो लेकिन जब पूरा सड़क ही खराब है तब क्या करे बताइए।
तपन बनर्जी ने कहा कि काली चरण सेठ लेन की मरम्मत जरूरी है। पैदल चलना भी मुश्किल है इस रास्ते से लोगो का,
आपको बता दें कि काउंसलर काकोली सेन से *बात हिंदुस्थान की* प्रतिनिधि संघमित्रा सक्सेना ने संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन पार्षद ने फोन नहीं उठाई। इलाके की तृणमूल प्रेसिडेंट सृजन बोस से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।