S k jha
हावड़ा. गुरुवार की देर रात को पोड़ा मंगलाहाट में अग्निकांड की घटना के बाद शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं थीं और हाट में सब कुछ खो चुके पीड़ित व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि एक योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक व्यवसायी को पांच लाख लोन देने के लिए तैयार है. सीएम के इस घोषणा के बाद शनिवार को व्यवसायियों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि सरकार उनलोगों को लोन नहीं, बल्कि मुआवजा दे. व्यवसायियों ने कहा कि इस अग्निकांड के बाद उनलोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है. सब कुछ जलकर खाक हो चुका है. ऐसी स्थिति में वे लोग लोन लेकर उसे चुकता नहीं कर पायेंगे. इसलिए सरकार हम व्यवसायियों को मुआवजा देकर मदद करे. इसके अलावा व्यवसायियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही थी. हमलोगों की गुजारिश यही है कि इस कमेटी में पोड़ा हाट के दो व्यवसायियों को भी रखा जाये, ताकि वे हाट को लेकर अपनी बात रख सकें. व्यवसायियों ने कहा कि वे लोग किसी भी हालत में सांतरागाछी नहीं जायेंगे. इसी जगह पर वे लोग हाट लगायेंगे.