Breaking News

सड़क हादसे में मौत के बाद सड़क अवरोध

U TIWARI

उलूबेरिया :  सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत को लेकर बागनान के पास मुंबई रोड पर पुलिस और स्थानीय लोगों में जमकर झड़प हुई।

पचपन साल के देबू चक्रवर्ती की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने मुंबई रोड जाम कर दिया। जाम हटने पर पुलिस और आक्रोशित भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गयी। आखिरकार बागनान के विधायक मौके पर पहुंचे। उनके हस्तक्षेप से करीब दो घंटे बाद जाम हटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार देबू चक्रवर्ती, बागनान के खादिनन गांव के रहने वाले थे। दोपहर करीब दो बजे वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। आमता चौराहे पर मुंबई रोड को पार करते समय एक वाहन ने सिग्नल तोड़कर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। देबू की मौके पर ही मौत हो गई। जाम लगाने वालों की मांग है कि हादसे रोकने के लिए उस इलाके में मुंबई रोड पर एक फ्लाईओवर बनाया जाए। जाम हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ और घेरने वालों के बीच झड़प हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।आखिरकार बागनान विधायक मौके पर पहुंचे। विधायक ने कहा, ”अगले गुरुवार को यहां मुंबई रोड पर आधे घंटे के लिए सांकेतिक नाकेबंदी की जाएगी। फिर राष्ट्रीय राजमार्ग एजेंसी को ज्ञापन देकर फ्लाईओवर की मांग की जाएगी। पुलिस से मांग की जायेगी कि सुबह पांच बजे से रात ग्यारह बजे तक यातायात व्यवस्था चालू रखी जाये।” इस आश्वासन के बाद शाम चार बजे जाम हटा लिया गया।

 

About editor

Check Also

हावड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क को अवरुद्ध करके लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया

हावड़ा गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन 432 जीटी रोड ऑफरोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया हावड़ा उर्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *