
S k jha
हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत पाकुरिया ब्रिज के बगल में चादर में लिपटा हुआ एक शव मिला. खबर मिलते ही डोमजूर थाने की पुलिस दौड़ पड़ी. डीसीपी साउथ प्रतीक्षा जकारिया ने बताया कि एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Baat Hindustan Ki Online News Portal