
S k jha
हावड़ा: मंगलाहाट अग्निकांड घटना को लेकर सीपीआईएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आज एक सभा की मंगलाहाट के नजदीक। उन्होंने कहा कि इस हाट में आग लगायी गयी थी। दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सीआईडी से जांच कराने को कहा, लेकिन सीआईडी से नहीं। जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। सीआईडी को फाइल गुम होने के लिए हर जगह रखा जाता है। ईडी, सीबीआई निष्पक्ष जांच नहीं करती अगर करती तो अभिषेक जेल में होते। सलीम ने कहा कि जले हुए मंगला हाट से जुड़े सभी लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। पुनर्वास दिया जाना चाहिए।

Baat Hindustan Ki Online News Portal