संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: डेंगू की रोकथाम के लिए केएमसी ने काउंसिल चैंबर में मेयर फिरहद हकीम ने जरूरी बैठक किया ,144 वॉर्ड के लगभग सभी पार्षदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

*डेंगू की रोकथाम पर केएमसी तत्परता है*
*फीवर सर्विलेंस से विभिन्न वार्ड में लोगों को बुखार है या नहीं पता लगाया जाएगा।
* बुखार से पीड़ित मरीजों को स्पेशल मॉनिटरिंग में रखना होगा।
*हर सात दिनों में अपने अपने इलाकों का दौरा पारषदो को खुद करना होगा।
यह काम एरिया मॉनिटरिंग की दायरे में आएगी।
* बुखार होने पर सरकारी स्वस्थ केंद्र में 72 घंटे के अंदर आना अनिवार्य होगा जांच के लिए।

*सभी पार्षदों को अपने वार्ड की रिपोर्टिंग करनी होगी।
* मॉसक्विटो गाइडलाइन न मानने वालो पर 496A धारा के अनुसार दोषी के खिलाफ केएमसी सख्त कदम उठाएगी।
*कोलकाता के विभिन्न इलाके में जितने भी खाली गाड़ी पड़ी है उसपर केएमसी की ओर से स्प्रे की जाएगी। जिसे मच्छर इसमें पनप न सके।
* वैकेंट लैंड यानी खाली जमीन में लोगों को कचड़ा फेकने की आदत से निपटने के लिए डेंगू की खतरा जहां ज्यादा है ऐसे इलाके में CCTV कैमरा लगाने का निर्णय ले रही है केएमसी।
*अगस्त से के एम सी की ओर से ज्वाइंट ड्राइव किया जाएगा।
*ऑटो माइक अभियान के तहत डेंगू के खिलाफ प्रचार अभियान और तेज किया जाएगा। जिससे लोग जागरूक बने और गंदगी फैलाना बंद करे।

आपको बता दे कि वुधवार को हुए इस बैठक में मेयर फिरहाद हकीम के साथ डिप्टीमेयर तथा के एम सी स्वस्थ विभाग के अधिकारी अतीन घोष और रासबिहारी के विधायक तथा काउंसलर देवाशीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में डेंगू का खतरा काफी बढ़ रहा है और इसी बात को देखते हुए कोलकाता नगर निगम की ओर से यह जरूरी बैठक किया गया और दिशा निर्देश जारी किया गया। ताकि लोगों को डेंगू से बचाया जा सके।
Baat Hindustan Ki Online News Portal