Sonu jha
कोलकाता : एशिया के सबसे पुराने फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप इस बार तीन अगस्त से तीन सितंबर तक चलेगा। डूरंड कप के
132वें संस्करण के लिए ट्राफियों का मंगलवार को कोलकाता में अनोखे तरीके से अनावरण किया गया। इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के दो पूर्व अधिकारियों ने कोलकाता स्थित पूर्वी भारत की सबसे ऊंची इमारत ‘द 42’ की 65वीं मंजिल से पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर सबको रोमांचित कर दिया, जो खासा आकर्षण का केंद्र रहा। साहसिक बेस जंप में हिस्सा लेने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सत्येंद्र वर्मा (रिटायर्ड) और गु्रप कैप्टन कमल सिंह ओबेरा (रिटायर्ड) 65वीं मंजिल से छलांग लगाकर पैराग्लाइडिंग करते हुए पास के बिग्रेड परेड ग्राउंड में डूरंड कप के झंडे के साथ कार्यक्रम स्थल के पास सकुशल जमीन पर उतरे, जहां मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के खेल व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास एवं पूर्वी सेना कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता मौजूद थे, जिनके हाथों डूरंड कप की तीनों शानदार ट्राफियों का अनावरण किया गया। इस दौरान तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर खेल मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि इस बार कोलकाता में डूरंड कप के छह मैच होंगे। तीन सितंबर को फाइनल मैच भी कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार डूरंड कप के सफल आयोजन के लिए भारतीय सेना को पूरा सहयोग व समर्थन देगी। 135 साल पुराने एशिया के इस सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट में इस साल देश की 24 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें शीर्ष डिवीजन इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की सभी 12 टीमें भी शामिल हैं, जो इसमें हिस्सा ले रही हैं। पड़ोसी देशों बांग्लादेश और नेपाल की टीमें भी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।