Breaking News

डब्लूबीटीसी, तेरी का ई मोबिलिटी इनिशिएटिव


संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता: वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और तेरी ने मिलकर, पर्यावरण की ध्यान रखते हुए शहर कोलकाता में गण परिवाहन को सुचारू रखने पर हाली में एक अध्ययन की। जिसका विषय था एक्सीलरेटिंग नेट जीरो ट्रांजिशन ऑफ पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम। इस अध्ययन में ई मोबिलिटी पर जोड़ दिया गया। इस शोध के मुताबिक आनेवाले समय में कार्बन प्रदूषण को
ई-मोबिलोटी से नियंत्रण किया जाएगा। वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के 150 साल, कलकत्ता स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की 75 साल और तेरी की 50 साल पूरी होने पर इस शोध का आयोजन किया गया।

*क्या है ई मोबिलिटी?*
*ई मोबिलिटी भारत सरकार द्वारा जारी की गई बिजली से चलनेवाले वाहन पर राष्ट्रीय मिशन है। हाल ही 1514 ई वाहनों को विभिन्न स्तर पर यूज हो रही है।*
*सुविधा*
*ई मोबिलिटी से चलने वाले वाहनों में दहन इंजन नहीं होता है। इसलिए यह इंजन ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन से बचते है।*
*जहरीली गैस को नियंत्रण कर जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है।*
*जलवायु परिवर्तन के दौरान ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मददगार है ई मोबिलिटी से चलने वाली वाहन।*
पर्यावरण बचाव इको फ्रेंडली इस अभियान में वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एमडी राजनवीर सिंह कपूर और तेरी कर्णधार
के.उमहेश्वरन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *