Breaking News

डब्लूबीटीसी और इंडियन ऑयल की अकादेमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड

 

संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता: कोलकाता स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (सीएसटीसी) और कोलकाता ट्राम वे की 75 और 150 साल पूरा होने की खुशी में एकादेमिक एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। इस विशाल परिवहन दफ्तर के परिवार के सदस्यों के मेरिटोरियस बच्चों की हौसला बढ़ाने के लिए एकादेमिक एक्सीलेंस अवार्ड को चुना गया। 2023 में 10वीं और 12वीं के बच्चें इस अवार्ड फंक्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ली। सीएसटीसी, सीटीसी और डब्ल्यूबीएसटीसी परिवार के बच्चों को अपने माता पिता के साथ एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड के जरिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डब्ल्यूबीटीसी के एमडी राजवीर सिंह कपूर ने किया। परिवहन मंत्री स्नेहशीष चक्रवर्ती कहां कि सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। डब्ल्यूबीटीसी के चेयरमैन मदन मित्रा ने कहा कि एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड फ्यूचर जेनरेशन को शिक्षा क्षेत्र में उत्साह देती रहेगी। यह एक अनोखा शुरुवात हैं। जिसे हम सबको दिल से स्वागत करनी चाहिए। अवार्ड फंक्शन के दौरान डब्ल्यूबीटीसी के एमडी मिस्टर कपूर ने कहा कि बहुत जल्द डब्ल्यूबीटीसी के परिवार के सदस्यों की बच्चों के लिए रीडिंग रूम और केरियर काउंसलिंग बुक की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा पढ़ने में रुचि रखने वालें बच्चों को डब्ल्यूबीटीसी परिवार की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। अभिभावकों ने डब्ल्यूबीटीसी और इंडियन ऑयल के इस उद्योग की प्रशंसा की।

 

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *