Raj shaw
हावड़ा : हावड़ा क्षेत्र में मोहर्रम शांति पूर्वक मनाया गया। हावड़ा सिटी पुलिस के साथ-साथ अपने क्षेत्र के विधायक लोग को भी अपने क्षेत्र मोहर्रम कमेटी में शामिल होते देखा गया उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी को दिखा। फीलखाना कर्बला के सामने मंच पर ताजिया वालों को शिल्ड देते हुए देखा गया वहीं बाली विधायक डॉक्टर राणा चटर्जी को घुसुरी के ताजिया में अल्पसंख्याक लोगों के संग अखाड़े में लाठी खेलते हुए देखा गया अल्प संख्या के लोगोँ उन्हें अपने साथ अखाड़े में लाठी खेलते हुए देख देख काफी उत्साहित थे। विधायक राणा चटर्जी ने अल्प संख्या भाइयों के संघ कुछ समय बितायें तथा शुभकामना दी। विधायक राणा चटर्जी के साथ बेलूर थाना प्रभारी अंशुमान चक्रवर्ती भी थे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal