संघमित्रा सक्सेना
नॉर्थ 24 परगना: मछली पकड़ने गए थे, लेकिन खुद गंगा में डूब गए। घटना उत्तर 24 परगना की हाजी नगर इलाके की है। बाद में घटनास्थल पर पहूचे गरफा थाने की पुलिस। गंगा में तैराकी एक्सपर्ट मृतक मिहिर रॉय की तलाश कर रही है। 42 वर्षीय इस व्यक्ति की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal