Sonu jha
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार अलीपुरद्वार के हासीमारा में एक नया हवाई अड्डा बनाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में यह बात कहीं। उन्होंने हवाईअड्डे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि हासीमारा के बाद पुरुलिया में भी एयरपोर्ट बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा के प्रश्नोत्तरकाल में हिस्सा लेते हुए अलीपुरद्वार के कुमारग्राम से भाजपा विधायक मनोज ओरांव ने अपने क्षेत्र के विकास के बारे में पूछा। हवाई अड्डों पर भी प्रश्न किया। इंग्लिशबाजार विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी मुख्यमंत्री से हवाई यातायात के बारे में जानना चाही। इन सभी सवालों के जवाब में ममता ने कहा कि कूचबिहार, बालुरघाट में हवाई अड्डे का निर्माण पूरा हो चुका है। मालदा का काम भी अंतिम चरण में है। इसके बाद हासीमारा में भी एयरपोर्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंडाल में कार्गो एयरपोर्ट खुलेगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों से इस संबंध में पहल करने को कहा। चूंकि केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में है, इसलिए ममता ने बंगाल के भाजपा विधायकों से कहा कि आपको एयरपोर्ट के निर्माण के लिए दिल्ली से जल्द मंजूरी की व्यवस्था करनी चाहिए। दो इंजन वाले विमानों के संचालन के लिए मंजूरी दी जानी चाहिए। एयरपोर्ट पर 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। हवाई अड्डों को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लाइसेंस दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र जितनी जल्दी फैसला लेगा, उतनी जल्दी बंगाल के हवाई अड्डों पर उड़ानें शुरू की जा सकेंगी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal