गिरिडीह : रांची से गिरिडीह जा रही आलीशान नामक बस बराकर नदी में जा गिरी है. यह घटना शनिवार की देर लगभग 8:45 की है. घटना गिरिडीह – डुमरी रोड पर स्थित बराकर नदी पर हुई है. बताया जाता है कि रांची से गिरिडीह आ रही बस जैसे ही बराकर नदी पर पहुंची तो चालक का संतुलन खो दिया और बस नदी में जा गिरी. घटना के बाद अफरातफरी मच गई . चिख पुकार सुन स्थानीय लोग बचाव कार्य के जुट गए. पुलिस भी मौके वारदात पर पहुच गई. सूचना पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा भी पहुंच गए है. जानकारी के अनुसार बस मे तीस से अधिक लोग सवार थे. जितने भी लोग सवार थे सभी के घायल होने कि जानकारी मिल रही हैं. घायलों में तीन से चार लोगों की स्थिति चिंतजनक बनी है.
Check Also
अब पश्चिम बंगाल के बाजार में सुधा ब्रांड का दूध आने वाला है
S k jha हावड़ा: अब पश्चिम बंगाल के बाजार में सुधा ब्रांड का दूध …
Baat Hindustan Ki Online News Portal