संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: सोशल साइट से डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान। पश्चिमबंगाल सरकार की ओर से डेंगू पर लगाम कसने के लिए शॉर्ट इंस्टाग्राम रिल्स बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बता दे कि डेंगू राज्य भर में काफी कहर बड़पा रही है। डेंगू से पीड़ित की संख्या भी बड़ रही है। मच्छर से होनेवाली यह बीमारी सरकार के लिए भी सिरदर्द बन चुकी है। राज्य के विभिन्न नगर निगम इससे निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सोशल प्लेफॉर्म अभी के समय पर सबसे महत्वपूर्ण मध्यम है। इसी मध्यम की इस्तेमाल करते हुए सरकार लोगों को डेंगू से बचाव का रास्ता बता रही है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal