संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: रविवार चेतला अहिंद्र मंच के सामने धरना प्रदर्शन में सामिल हुए नगर उन्नयन मंत्री फिरहाद हकीम। इसके उपरांत हकीम ने खिदिरपुर मोड़ पर भी धरना विरोध प्रदर्शन मे शामील हुऐ । पश्चिम बंगाल को लेकर केंद्र सरकार की अवहेलना के खिलाफ यह सामूहिक धरना जगह जगह हो रही है। हावड़ा, डानलप, कालिंदी सहित हर जगह तृणमूल समर्थकों ने अपना प्रदर्शन किया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal