Sonu jha
कोलकाता : ओडिशा के बालेश्वर में पिछले दिनों हुए भीषण रेल हादसे को लोग अभी भूले भी नहीं हैं, इस बीच पश्चिम बंगाल में नशे में धुत होकर ट्रेन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर रेल अधिकारियों ने कथित रूप से नशे में धुत दोनों चालकों (लोको पायलटों) को बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन के इंजन से नीचे उतार दिया। फिर दूसरे लोको पायलट के जरिए ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।इस घटना का पता चलने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना
मंगलवार शाम डाउन हावड़ा- जयनगर पैसेंजर ट्रेन की है। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रूकी रही। यह ट्रेन हावड़ा से बिहार के मधुबनी जिले में नेपाल की सीमा पर स्थित जयनगर तक जाती है। इधर, पूर्व रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।