S k jha
हावड़ा. पोड़ा मंगलाहाट अग्निकांड में सीआइडी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को लेकर कुल तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
आरोपियों के नाम अशोक मुदुली और सुरेंद्र कुमार ढल है. ये दोनों हाट के लेबर कांट्रेक्टर बताये जा रहे हैं. रविवार दोनों आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया,
जहां मजिस्ट्रेट ने दोनों को तीन दिनों के लिए सीआइडी के हिरासत में भेज दिया. सूत्रों के अनुसार, इस अग्निकांड की जांच कर रहे सीआइडी की टीम आश्वस्त है कि हाट में आग लगी नहीं,
बल्कि लगायी गयी है. अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है. फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला कि हाट में आग पांच जगहों से लगायी गयी थी.
आग लगाने के लिए तरल पदार्थ का उपयोग किया गया था. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के एक दिन पहले मुख्य आरोपी शांति रंजन दे पुरी चला गया था.
आग लगने के बाद अशोक और सुरेंद्र ने शांति रंजन को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. शांति रंजन के मोबाइल कॉल डिटेल से इसका खुलासा हुआ है.
इस अग्निकांड में शांति रंजन के कार्यालय को भी जला दिया गया था, ताकि किसी को शक नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि आग लगाने का मकसद यह था कि शांति रंजन इस हाट को शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाना चाहता था. बहरहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई की रात को इस हाट में भयावह आग लगी थी, जिससे हजारों दुकानें जल गयीं थीं. करीब सात दिनों बाद सीआइडी की टीम को सफलता मिली और शांति रंजन दे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह अभी पुलिस हिरासत में है.