Breaking News

कांवड़ियों के सेवा में विधायक के संग अन्य लोग

 

राज साव 

हावड़ा : सावन की महीना  है बाबा तारकेश्वर नाथ बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कमरिया हावड़ा से होते हुए तारकेश्वर बाबा के मंदिर जल चढाने जाते हैं,

हावड़ा से लेकर तारकेश्वर तक रास्ते में जगह-जगह भोले बाबा की भक्त कमरिया की सेवा के लिए भक्तों ने कैंप लगाकर उनकी सेवा करते हैं कई कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रसाद वितरण भी की जाती है।

वही एक दृश्य शनिवार को उत्तर हावड़ा पिलखाना नंदी बागान में देखने को मिला ,

जहा उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी स्वयं कवरिया भक्त जनों को शरबत वितरण करते दिखे,

 

उनके साथ सभी वर्ग के भक्तजन उनके साथ सेवा में जुटे थे।

विधायक गौतम चौधरी ने कहा हमारे यहां ईद हो या रामनवमी ,मोहर्रम हो चाहे सावन हम लोग सब मिलकर एक  साथ मनाते हैं,

हम लोगों में किसी से कोई भेदभाव नहीं हम सब भाई एक हैं कार्यक्रम सेवा में उत्तर हावड़ा तृणमूल पार्टी के सभापति अरिजीत बतब्याल, संजय चौधरी, सुभाष यादव एवं तृणमूल भक्तगण उपस्थित थे।

About editor

Check Also

लिलुआ रबर फैक्ट्री में लगी आग

हावड़ा के लिलुआह के मीरपाड़ा इलाके में आज शाम करीब 7 बजे रबर और प्लास्टिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *