
अभिजीत हाजरा
हावड़ा: ऊलबेरिया महाकुमा के अंतर्गत कुलगाछिया के मानिकपुर में ऑल हबीब एंबुलेंस प्राइवेट लिमिटेड की सेवा की शुरुवात की गई ।

तोहा सिद्दकी ने इस सेवा को हरी झंडी दिखा शुभारंभ किया।

सेख राहिर आली के इस पयास की सभी प्रशंसा कर रहे है। इस एंबुलेंस सेवा से लोगों को मदद मीलेगी।

और आगे हावड़ा में 450 से अधिक निशुल्क एंबुलेंस चलाई जाएगी।

हर एक इलाके में 3 एंबुलेंस आपातकालीन स्थिति के होगा।

सिर्फ 100 रुपए रजिस्ट्रेशन से 10 बार लोग को यह सेवा दिया जाएगा।

इस रजिस्ट्रेशन से दवाई खरीदने पर भी 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस कार्यक्रम में तोहा सिद्दीकी, सेख नूर इसलाम सेख रहीर आली सहित कई लोग मौजूद थे।
 Baat Hindustan Ki Online News Portal
Baat Hindustan Ki Online News Portal
				 
						
					 
						
					