
S jha
नदिया : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर द्वारा रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई।

संजय कुमार, डीआईजी, क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह रैली बीएसएफ कैंप सरतपल्ली से स्वरूपगंज घाट तक निकाली गई और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

रैली में बीएसएफ के 100 जवान शामिल हुए जिन्होंने मोटरसाइकिल और साइकिलों पर तिरंगा लगाकर भारत माता की जय के जयकारों के साथ यात्रा को सफल बनाया।

यात्रा के दौरान जवानों ने विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों को तिरंगे भी वितरित किए।

रैली के दौरान आम लोगों में काफी उत्साह देखा गया और जगह–जगह पर उन्होंने रैली में अपनी भागीदारी निभाई।

दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी श्री एके आर्य, डीआईजी ने बताया कि इस तरह की रैलियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के अंदर देश प्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करना है।

साथ ही उन्होंने बताया कि भारत की अखंडता और एकता के लिए यह जरूरी है कि हर नागरिक भारत के सविधान और तिरंगे का सम्मान करें।

Baat Hindustan Ki Online News Portal