
S k jha
हावड़ा. शिवपुर से अंकुरहाटी जाने के दौरान सांतरागाछी ब्रिज के पास एक बाइक आरोही की नाक चाइनीज मांझे से कट गयी. घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची.

पुलिस ने बताया कि ब्रिज पर उठने के पहले ही युवक चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया और उसका नाक कट गया.

युवक ने हेलमेट पहना था, इसलिए उसका गला बच गया. वहीं, दूसरी घटना सेकेंड हुगली ब्रिज पर हुई.

यहां सांकराइल के रहने वाले शांतिरंजन दास अपनी बेटी श्रेष्ठा दास को लेकर कोलकाता से घर जा रहे थे.

दोनों बाइक पर सवार थे. इसी समय एक बाइक आरोही चाइनीज मांझे की चपेट में आ गयाऔर उसने तुरंत ब्रेक मार दिया. इस बाइक आरोही के पीछे शांतिरंजन थे.

उन्होंने भी अचानक ब्रेक मारा, जिससे वह और उनकी बेटी छिटक कर सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये. मालूम रहे कि चाइनीज मांझे के कारण इसके पहले ही कई बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

Baat Hindustan Ki Online News Portal