
हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत बड़गछिया इलाके में छत पर जाकर कबूतर पकड़ने के दौरान एक किशोर चार मंजिला मकान से नीचे गिर गया.

उसे बेहद गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है.

जख्मी किशोर का नाम शेख शमीउल (13) है. उसकी हालत नाजूक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे शमीउल कबूतर पकड़ने के लिए अकेले छत पर चढ़ गया.

बताया जा रहा है कि वह कबूतर पकड़ने के लिए खिड़की के ऊपर लगे छज्जे पर उतर गया और इसी समय उसका पांव फिसला और चार मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया.

स्थानीय लोग उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज कर उसे एसएसकेएम रेफर कर दिया गया.

Baat Hindustan Ki Online News Portal