
राज साउ
हावड़ा : मध्य हावड़ा मलिक फाटक के नंबर 8 डा पी के बैनर्जी रोड में 33 वार्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर साव की ओर से तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में तकरीबन 80 रक्तदाताओं ने अपने रक्तदान की। रक्तदाताओं की बढ़ती संख्या देख दो कैंप लगाई गई थी, इसके साथ ही मलिक फाटक के एक नंबर में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

स्कूल के बच्चियों ने भाग लेकर राष्ट्रगान गाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे राज्य के सहकारिता मंत्री अनूप राय वह अन्य गणमन व्यक्तिगत।

कार्यक्रम के आयोजन करता चंद्रशेखर साव ने उपस्थित लोगों को सम्मानित किया हुआ अपनी इच्छा अनुसार रक्तदान करने पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि आज के जमाने में रक्त की क्या भूमिका है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं लोगों को जब जरूरत पड़ती है रक्त की तो इधर-उधर भटकने लगते हैं।

लेकिन अब वह समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो रही है शहर के ब्लड बैंकों में अब रखो की कमी ना के बराबर हो रही है क्योंकि लोग जागरुक हो गए हैं ,

और जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके कारण रक्त की कमी धीरे-धीरे समाप्त हो रही है।

हमें और भी सजग होना चाहिए और समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए साथ ही अन्य कहीं भी अगर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
Baat Hindustan Ki Online News Portal