Breaking News

भारत व बांग्लादेश के तटरक्षकों ने समुद्री सुरक्षा को लेकर सूचना साझा करने पर चर्चा की

 

Sonu jha

कोलकाता : भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजी) और उसके बांग्लादेश समकक्ष बीसीजी के बीच क्षेत्रीय कमांडर स्तर की बैठक सोमवार को हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित यह बैठक क्रमश: 2015 और 2017 में दोनों पड़ोसी देशों के तट रक्षकों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) और मानक संचालन प्रक्रिया के प्रावधानों के तहत आयोजित की गई थी।

 

उन्होंने कहा कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय जल सीमा क्षेत्र में मछली पकडऩे के बारे में मछुआरों को जागरूक करने,

अवैध क्रियाकलापों के बारे में दोनों बलों में सूचना साझा करने और क्षमता निर्माण जैसे समुद्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

अधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता आइसीजी के उत्तर पूर्व क्षेत्र के कमांडर महानिरीक्षक (आइजी) इकबाल सिंह चौहान और बीसीजी के पश्चिमी क्षेत्र के कमांडर कैप्टन मोहम्मद किबरिया हक ने संयुक्त रूप से की।

एक बयान में बताया गया कि इस बैठक से आइसीजी के तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) और बीसीजी के पश्चिमी क्षेत्र के बीच पहले से मौजूद क्षेत्र स्तरीय परिचालन आदान-प्रदान को अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करने में महत्वपूर्ण बल मिलेगा।

 

About editor

Check Also

हावड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क को अवरुद्ध करके लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया

हावड़ा गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन 432 जीटी रोड ऑफरोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया हावड़ा उर्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *