Breaking News

बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई नौ

 

Sonu jha

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर  में रविवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढक़र नौ हो गई है।

फैक्ट्री के एक और साझेदार समसुल अली की सोमवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई।

दूसरी ओर इस दिन तालाब से एक व्यक्ति का धड़ बरामद किया गया है, जबकि कुछ दूरी पर सिर मिला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

इस घटना में पटाखा फैक्ट्री के मालिकों में से एक केरामत अली के सहयोगी शफीक अली उर्फ सफीकुल इस्लाम को रविवार देर रात जिले के नीलगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना में एफआइआर में चार लोगों के नाम हैं। इनमें केरामत अली व उसके पुत्र रबीउल अली तथा मकान मालिक शमसुल अली की मौत हो चुकी है।

 

चौथे आरोपित आइएसएफ के ब्लाक स्तर के नेता रमजान अली की तलाश की जा रही है।

वहीं इस घटना में नीलगंज चौकी के ओसी हिमाद्रि डोगरा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

About editor

Check Also

विगत पिछले पांच साल से मानव सेवा का कार्य कर रही है विद्यापति जन कल्याण सेवा संस्थान

  ‘सब तीरथ बार बार गंगासागर एक बार।’   देश-विदेश से लाखों की संख्या में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *