कोलकाता: रक्षावंधन की उपलक्ष में चेतला अहिंद्र मंच से मैत्री रैली निकाली गई।
कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम इस रैली में नेतृत्व दिए।
यह रैली चेतला पार्क से शुरू होकर राखी संघ क्लब पर खत्म हुआ।
106 वर्ष की राखी उत्सव पालन करते हुए हर्ष और उल्लास का माहौल नजर आया।