
राज साव
हावड़ा : रक्षाबंधन मनाने की शुरुआत कलियुग नहीं बल्कि पौराणिक काल में ही हो चुकी थी। ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षासूत्र बांधकर इस परंपरा की शुरुआत की।

सल्किया बांधा घाट मोड़ पर हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से मलिपांचघाड़ा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क बढ़ाने के लिए राखी उत्सव मनाएं।

पुलिस द्वारा राखी बंधवाने के लिए वहां की जनता काफी उत्साहित थे।

इस अवसर पर उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी एवं उनके साथ कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए और राखी बंधवाई।

कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी, हावड़ा सिटी पुलिस के एसपी नार्थ अब्दुल गफ्फर, मालिपंचघाड़ा थाना प्रभारी विश्वजीत पात्र,

तृणमूल सभापति अरिजीत बतब्याल, समाज सेवि शंकर सान्याल, तृणमूल कार्यकर्ता एवं मालिपंचघाड़ा थाना अधिकारी उपस्थित थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal