B jha
हावड़ा. निगम के इतिहास में पहली बार एक दिवंगत सेवानिवृत कर्मचारी की पत्नी के पेंशन को दोगुना कर दिया गया.
ऐसा इसलिए हुआ कि वृद्धा की उम्र 100 वर्ष पार हो गयी है. फिलहाल वह 103 वर्ष की हैं.
शुक्रवार को निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती अपने अधिकारियों के साथ आंदुल के चूनाभाटी स्थित वृद्धा के घर पहुंचे और पेंशन से संबंधित दस्तावेज उनको सौंप दिया.
डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि पहले उन्हें नौ हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया है.
डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि ताराशंकर भट्टाचार्य निगम के मोटर विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी थे.
उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी कनकलता भट्टाचार्य को पेंशन मिल रहा था.
उनके सौ वर्ष पूरे होने की जानकारी निगम को मिलने के बाद ही उनका पेंशन दोगुना कर दिया गया. इस मौके पर उनका बेटा मनोरंजन भट्टाचार्य, पोता प्रदीप भट्टाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.