Breaking News

राजारहट न्यूटाउन ट्रक ऑनर्स कल्याण समिति ने की जरूरी बैठक

संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता: राजारहट न्यूटाउन ट्रक ऑनर्स कल्याण समिति ने एस.के. होटल आकांक्षा मोड़ पर जरूरी बैठक की।

 

ओवरलोडिंग की समस्या,पुलिस की अत्याचार, ऑनलाइन केस की परेशानी, नो एंट्री की समस्या बहुत बड़ी परेशानी बन चुकी है।

 

ऐसी स्थिति में फेडरेशन ऑफ वेस्टबंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने अपनी परेशानी सबके सामने रखी।

 

पश्चिमबंगाल के सभी ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पश्चिमबंगाल ट्रक एसोसिएशन के  सदस्य सजल घोष ने कहा कि हर समस्या की समाधान होती है लेकिन हमारी दुखरा कोई नही सुनता।

 

पुलिस की जुल्म बढ़ती ही जा रही हैं। फिर आवाज उठानी तो पड़ेगी। यहीं वजह है कि आज बैठक की जरिए ट्रक ड्राइवर और मालिकों अपनी समस्या सबके सामने लाने की प्रयास की।

 

About editor

Check Also

हावड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क को अवरुद्ध करके लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया

हावड़ा गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन 432 जीटी रोड ऑफरोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया हावड़ा उर्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *