
अभिजीत हाजरा,
हावड़ा : उलुबेरिया के कालीबाड़ी मे जममाष्टमी उत्सव के अवसर पर उलूबेरिया संस्थान एवं पुस्तकालय की ओर से

उलूबेरिया के श्री श्री आनंदमयी कालीमाता कालीबाड़ी के भागीरथी नदी के तटीय क्षेत्र में नदी के कटाव को रोकने के लिए पेड़ लगाए गए।

इस वृक्षारोपण समारोह में श्री श्री आनंदमयी कालीबाड़ी के एसोसिएट एडिटर श्रीमंत गरानी उपस्थित थे।

उलुबेरिया संस्थान और पुस्तकालय के सचिव सिद्धार्थ दास, संस्थान की खेल उप-समिति के सचिव आशीष हाजरा,

पर्यावरण उप-समिति के संयोजक राजदूत सामंत, दीप्तेन मन्ना,

हावड़ा के प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ता सुभदीप घोष व अन्य गण्यमन व्यक्ति उपस्थित थे।

Baat Hindustan Ki Online News Portal