कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जादवपुर विश्वविद्यालय के पास से गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। इनके पास से 851 ग्राम विदेशी गांजा बरामद किया गया है जिसे डार्क नेट के जरिए आर्डर किया गया था। अधिकारी ने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर दोनों को शुक्रवार देर रात पूर्व जादवपुर थाना अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान तनिष्क पांडे और विवेक अग्रहरी के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 21 साल है। इनमें से तनिष्क मूल रूप से कोलकाता के तिलजला थाना अंतर्गत पिकनिक गार्डन का जबकि विवेक अग्रहरी कसबा थाना क्षेत्र के नस्करहाट का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग गांजा को कहां से मंगाए थे और किस लिए ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal