
Jai parkash
हावड़ा : हावड़ा के संकराईल थाना अंतर्गत राजगंज इलाके के तीन दोस्त एक साथ गंगा में नहाने गए थे

जहां 2 दोस्तों के गंगा में डूबने से मौत की खबर है एक को लोगो ने बचा लिया।

पुलिस का कहना है कि दो दोस्त गंगा में नहाने उतरे थे दोनों तैरना नहीं जानते थे जिसके कारण दोनों गंगा की लहरों में बह गए ,

पुलिस के द्वारा उनकी तलाश की जा रही है, इनके नाम प्रियांशु सिंह और मंटटु सिंह बताया जा रहा है पुलिस गोताखोर को उतार कर तलाश कर रही हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal
