Sanghmitra saxsena
कोलकाता:मंगलवार कोलकाता स्थित बेलेघाटा आईडीअसपताल में नीपा वायरस संक्रमित संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। जानकारी के मुताबिक वर्धमान का युवक केरल में काम करता था। काम की सिलसिले में इस युवक को केरल रहना पढ़ता था। कुछ दिन पहले उस युवक के दो दोस्त की मौत निपा वायरस से हुई थी। जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल की इस प्रवासी युवक बीमार पड़ गए। जिसे आनन फानन में कोलकाता स्थित बेलेघाटा आईडी में भर्ती किया गया हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal