संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम की ओर से पूजा कमिटियों के लिए विज्ञप्ति जारी किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार कोलकाता में दुर्गा पूजा के समय और उसकी प्रस्तुति के लिए सभी पूजा कमेटी को डेंगू प्रतिरोध पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दी गई।

*दुर्गा पूजा के लिए केएमसी के अंतर्गत विभिन्न वार्ड में पंडाल सज रही है लेकिन इस तैयारी में छोटा-छोटा गड्ढा बनाना पड़ता है। यही गड्ढा डेंगू के मच्छर पनपना में सबसे बड़ी सोर्स बन जाती है। इसलिए इसलिए पंडाल बनते समय जहां भी गड्ढा है उसे बालू से मिट्टी से और कपड़े से तुरंत बंद करनी होगी। इससे डेंगू की मच्छर पनप नहीं पाएगी।

* दुर्गा पूजा के दौरान महानगर बैनर से भर जाती है और यह बैनर बस का होता है।

जिसके अंदर मच्छर आसानी से पनपत्ति है। लेकिन इस बार हर पूजा कमेटी को इस बात की ध्यान रखनी होगी के बस के फ्रेम के अंदर मच्छर न पनप पाएं।

कोलकाता नगर निगम के चीफ म्युनिसिपल हेल्थ ऑफीसर सुब्रत राय चौधरी ने डेंगू की खतरे को गंभीरता से लेते हुए सभी पूजा कमेटी के लिए यह सर्कुलर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी पूजा कमेटियों से इस विषय पर सहायता की कामना की।

Baat Hindustan Ki Online News Portal