धर्मवीर कुमार सिंह
कोलकाता : लोगों की बढ़ती मांग के कारण ओला उबर कंपनियों ने दो पहिया वाहनों को व्यवसाय के क्षेत्र में उतारा है। इसके बाद इस कार्य में शामिल हुए दुपहिया वाहन चालकों को पुलिस की ओर से परेशान किए जाने का मामला सामने आया।
इसके संगठन की ओर से इस कार्य में शामिल गाड़ियों को पीली नंबर प्लेट जारी करने की अपील की गई थी। इनके मांग पर आज साटलेक आरटीओ कार्यालय में कल 25 दोपहिया वाहनों को कमर्शियल नंबर प्रदान किया गया।
कमर्शियल नंबर मिलने से काफी खुश नजर आए इस व्यवसाय से जुड़े लोग, इनका कहना है कि बार-बार पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह-जगह परेशान कर मोटी रकम वसूल किया जाता था जो इस कमर्शियल नंबर के बाद अब नहीं कर पाएंगे ।
साथ ही यह एक व्यावसायिक नंबर के रूप में भी विकसित होगा जिस प्रकार बड़े वाहनों के लिए कमर्शियल नंबर का उपयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार से दोपहिया वाहनों के कमर्शियल उपयोग में लिये जाने पर उनके लिए भी इसी तरह के नंबरों का प्रावधान किया गया।