Breaking News

महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत

 

संघमित्रा सक्सेना

नॉर्थ 24 परगना: स्वरूप नगर में भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक गोविंदपुर गांव में एक महिला की आधी जली लाश मिलने से इलाके में दहशत का महौल।

 

महिला का परिचय अभी तक नहीं मिला है। महिला का हाथ पांव बांधकर, गले की नली कटकर किसी ने बेहरमी से उसकी हत्या कर दी और बाद में मृत शरीर को गोविंदपुर गांव के मैदान में फेंक दिया। इलाके के लोगो की नजर सबसे पहले महिला के शव पर परी फिर स्थानीय थाना में खबर दी। 

 पुलिस ने शव बरामद को किया। जानकारी के मुताबिक महिला को खून कर सुबूत मिटाने के लिए उसको जलाने की कोशिश की गई है। उल्लेखनीय है कि महिला के शव के पास चश्मा का एक बैग में बांग्लादेश फरीदपुर की एड्रेस मिली है और मोबाइल फोन की बैक कवर भी बरामद हुआ है।

 

क्या वह महिला किसी तस्करी का शिकार है? घटना की जांच में स्वरूप नगर थाना की  पुलिस कर रही है वहीं बीएसएफ की भी सहायता ले रही हैं।

 

About editor

Check Also

हावड़ा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों ने सड़क को अवरुद्ध करके लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया

हावड़ा गोलाबाड़ी पुलिस स्टेशन 432 जीटी रोड ऑफरोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया हावड़ा उर्दू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *