संघमित्रा सक्सेना
नॉर्थ 24 परगना: स्वरूप नगर में भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक गोविंदपुर गांव में एक महिला की आधी जली लाश मिलने से इलाके में दहशत का महौल।

महिला का परिचय अभी तक नहीं मिला है। महिला का हाथ पांव बांधकर, गले की नली कटकर किसी ने बेहरमी से उसकी हत्या कर दी और बाद में मृत शरीर को गोविंदपुर गांव के मैदान में फेंक दिया। इलाके के लोगो की नजर सबसे पहले महिला के शव पर परी फिर स्थानीय थाना में खबर दी। 
पुलिस ने शव बरामद को किया। जानकारी के मुताबिक महिला को खून कर सुबूत मिटाने के लिए उसको जलाने की कोशिश की गई है। उल्लेखनीय है कि महिला के शव के पास चश्मा का एक बैग में बांग्लादेश फरीदपुर की एड्रेस मिली है और मोबाइल फोन की बैक कवर भी बरामद हुआ है।

क्या वह महिला किसी तस्करी का शिकार है? घटना की जांच में स्वरूप नगर थाना की पुलिस कर रही है वहीं बीएसएफ की भी सहायता ले रही हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal